
भोपाल | तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड के बीच पटरियों को जोड़ने का काम दो सितम्बर से आरम्भ होने जा रहा हैं जिसके चले भारतीय रेलवे ने लगभग 44 ट्रैनो के मार्ग परवर्तन और रद्द करने का फैसला लिया हैं | भोपाल, हबीबगंज व इटारसी के रास्ते निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलने वाली अप-डाउन की श्रीधाम एक्सप्रेस 2 सितंबर से 5 दिन तक अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी। इसके अलावा भी अप-डाउन की 42 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि, अप-डाउन की 9 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी।
ये ट्रैन रहेंगी रद्द
12191 श्रीधाम एक्स. 3, 5, 6, 7 व 8 सितंबर,12192 श्रीधाम एक्स. 2, 4, 5 व 6 सितंबर,12192 श्रीधाम एक्स. 2, 4, 5 व 6 सितंबर,22942 जम्मूतवी-इंदौर एक्स. 4 सितंबर22941 इंदौर-जम्मूतवी एक्स. 2 सितंबर,12410 गोंडवाना एक्स. 5, 7 सितंबर12409 गोंडवाना एक्स. 7 व 9 सितंबर