Tuesday, October 21

भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

गंजबासौदा | नगर में कल सुबह से शुरू हुयी बारिश बारह बजे तक होती रही इस बारिश से नदी उफान पर आ गए शर के बेहलोट रोड पर नाला चढ़ गया जिससे आवागमन प्रभाबित रहा लोगो को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बरेठ रोड से चक्कर लगा कर जाना पड़ा जिससे समय की बर्बादी हुयी। वही लाल पठार पर सड़क के ऊपर से वह रहे नाले को पार करते समय एक युवक बाल बाल बच गया बच गया | युवक साइकिल से नाले को पार कर रहा था तभी वह अपना संतुलन खो बैठा और बहने लगा मौके पर मौजूद लोगो ने उस बड़ी मशक्त के बाद बचाया |