Tuesday, October 21

बदमाशों ने व्यापारी की के साथ की मारपीट – चुरा ले गए नगदी

गंजबासौदा | नगर में आये दिन कुछ न कुछ घटित हो रहा हैं जिससे अब आम नागरिक भयवीत रहने लगे हैं बीती रात नगर में बस स्टैंड के पास कुछ बदमाशों ने व्यापारी के मारपीट की और व्यापारी मनोज से नगदी रूपए और मोबाइल फ़ोन छीन ले गये, बारदात के दौरान व्यापारी बचाओ -बचाओ चिल्लाने लगे तो उनकी आवाज सुनकर रात में ड्युटी पर तैनात आरक्षको ने उनके पास पहुंचे और बदमाशों को ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे | सुबह होने पर मनोज ने व्यापार महासंघ के साथ थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई |

वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना हैं की घटना के बाद कुछ ऐसे साक्षय मिले हैं जिनसे आरोपियों को दो दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा, हो सकता हैं इस मामले से पहले से लंबित पड़े हुए चोरी के केस को भी सुलझा लिया जाए|