Tuesday, October 21

घूम कर लौट रहे युवको की कार दुर्घटना ग्रस्त दो की मौत दो घायल

शिवपुरी | ग्वालियर फोरलेन के पास पास कल एक दर्दनाक हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए हैं घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से घूमकर लौट रहे धौलपुर और आगरा निवासी राजा खान और जावेद खान निवासी पटपरे धौलपुर और शराफत अली निवासी आगरा और बल्लू पठान निवासी पटपरे धौलपुर निवासी कर में सवार होकर आगरा की तरफ जा रहे थे| इसी दौरान कार के आगे चल रहे ट्रक से कार जा टकराई जिससे कर के परखच्चे उड़ गए और घटना स्थल पर ही दो लोगो की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए