जगदलपुर | तीरथगढ़ जल प्रपात में घूमने आये लोग को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया हैं बतया जा रहा हैं की फसल प्रपात पर घूमने आये लोग प्रपात के नीचे उतर गए और तभी उसमें पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान वे अंदर ही फंसे रहे गए। पर्यटकों के तीरथगढ़ जलप्रपात में फंसने की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची, दरभा पुलिस तुरंत हरकत में आई और वहां पहुंचकर लोगो को रेस्क्यू कर निकाला।जानकारी के अनुसार पर्यटक शाम 6 बजे के करीब जलप्रपात पहुंचे थे। अचानक आई तेज बारिश शुरू होने से पर्यटक यहां टापू में बने मंदिर में फंस गए। फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने इस बात की सूचना दरभा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस एसडीओपी डॉ यूलेण्डन यार्क के नेतृत्व में तीरथगढ़ पहुंच गई। तेज बहाव के बीच पुलिस के जवान एक रस्सी लेकर तेज धारा के बीच पहुंच गए।