Friday, October 24

कश्मीर मध्यस्थता की मांग को सार्क देशो ने ठुकराया

नईदिल्ली | कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया हैं, पाकिस्तान अब कश्मीर मध्यस्थता को लेकर लगभग सभी देशो को के पास जा चुका हैं, जहा से उसे सिर्फ निराशा ही हाथ लगी हैं. कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान अब सार्क देशो के पास गया हैं पाकिस्तान ने श्रीलंका से कश्मीर पर सहयोग और सार्क देशों की मध्यस्थता की मांग की थी. इसे श्रीलंका ने ठुकरा दिया है. यह खुलासा खुद पाकिस्तानी राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने किया.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त मेजर जनरल शाहिद अहमद हशमत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात कर कश्मीर के हालात पर चर्चा की.इसके बाद पाक ने दावा किया है कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की है. हालांकि, सिरिसेना ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने पाक उच्चायुक्त से मुलाकात के बाद कश्मीर मामले में कुछ भी बोलने से भी इनकार कर दिया.