नईदिल्ली| INX Media Case मामले में कल देर रात गिरफ्तार किये गए पूर्व बित्तमंत्री पी चिदंबरम को आज सीबीआई कोर्ट में दोपहर में पेश किया जायेगा| रातभर वे सीबीआई के गेस्ट हाउस में ग्राउंड फ्लोर पर सुइट नंबर-5 में रहे। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने सीबीआई दफ्तर में ही उनका मेडिकल चैकअप भी किया। अपनी गिरफ्तारी से पूर्व पी चिदंबरम ने कहा आईएनएक्स मामले में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है, सीबीआई और ईडी ने उनके खिलाफ कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं की। इसके बाद चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से रवाना हो गए। सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम जोरबाग स्थित घर पर पहुंची। सीबीआई की टीम दीवार फांदकर घर में दाखिल हुई और चिदंबरम को हिरासत में लिया।