छिंदवाड़ा | ऊंटखाना स्थित नूरी मस्जिद के पास दोपहर में एक युवक ट्रैन की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी | जीआरपी के मुताबिक शहर की सहकारी बैंक कालोनी निवासी शुभम श्रीवास(18) पुत्र विष्णु श्रीवास ऊंटखाना क्षेत्र में स्थित नूरी मस्जिद के पास हेडफोन लगाकर किसी से बात करते हुए रेलवे पटरियों पर घूम रहा था।तभी वह छिंदवाड़ा-बोरदेही पैसेंजर की चपेट में आ गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया हैं |