Tuesday, October 21

पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नईदिल्ली | कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री एबं बित्तमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने कल देर रात उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया हैं, आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान सीबीाई जांच के लिए चिदंबरम की 17 दिनों की रिमांड मांगेगी।मंगलवार शाम को दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज किए जाने के बाद से ही चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।

चिदम्बरम की गिरफ्तार करने में सीबीआई को 28 घंटे से अधिक का समय लग गया | जब चिदम्बरम को पता चला के सीबीआई उन्हें हिरासत में लेने आ रही हैं तो वह अंडरग्राउंड हो गए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने में देरी होने और कानून के डर से भूमिगत होने के लग रहे आरोपों को देखते हुए चिदंबरम ने सामने आने का फैसला किया। उनके सामने आते ही तत्काल सीबीआई और ईडी की टीमों ने उनके आवास पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया| उन्हें पूरी रात सीबीआई मुख्यालय में ही रखा गया