Tuesday, October 21

उत्तरकाशी में बादल फटा 17 की मौत

उत्तरकाशी| महाराष्ट्र और केरल में बारिश द्वारा भारी तबाही मचाने के बाद अब उत्तरकाशी में बादल फट गया | बादल फटने से हालत बिगड़ गए हैं उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने की वजह से तबाही मच गई है। इसमें अब तक 17 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस तरह अब तक बारिश से उत्तराखंडमें 26 लोगों की जान चली गई है। इसके बाद यहां राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को लगाया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। हिमाचल में तो 70 साल में पहली बार इतनी बारिश हुई है। इसके चलते अब तक 22 लोगों को मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं जबकि सात लापता बताए जा रहे हैं। वहीं भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर