Tuesday, October 21

बेकाबू कार फुटपाथ पर चढ़ी कई लोग घायल

बैंगलोर | बैंगलोर के एचएसआर लेआउट इलाके में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गयी| इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं| बताया जा रहा हैं की ये घटना रविवार दोपहर 3 बजे के आसपास की हैं| पुलिस के अनुसार जिस दुकान के सामने ये हादसा हुआ है वो एक होटल था और लोग अपनी बारी का बाहर इंतजार कर रहे थे, इसके अलावा कुछ लोग बाहर से गुजर रहे थे.स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा पुलिस की तरफ से गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के चालक पर पुलिस की तरफ से शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के तहत केस दर्ज किया गया है.