
गंजबासौदा| त्योंदा तहसील अंतर्गत पठारी के पास कल दोपहर करीब 3 बजे एक बाइक पर सवार 3 लोगो को एक कार ने टक्कर मार दी इस सड़क हादसे में बाइक समवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों को घायल अवस्था में त्योंदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतक का पीएम पठारी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। बाइक को चार पहिया वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। घटना के बाद अज्ञात चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया। बाइक पर बैठे 37 वर्षीय गुलाल पुत्र श्यामलाल अहिरवार निवासी गोहोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक पठारी निवासी 22 वर्षीय सोनू वंशकार और राहुल अहिरवार घायल हो गए।