
जम्मूकश्मीर | जम्मू-कश्मीर के नौशेहरा में पास सेना द्वारा भारतीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया | कलाल सेक्टर और पुंछ के मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इससे नौशहरा सेक्टर में लांस नायक शहीद हो गए। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक सेना की तीन चौकियां तबाह कर दीं।
इस कार्रवाई में पाक सेना के दो अधिकारियों और पांच सैनिकों के मारे जाने की भी सूचना है। देर शाम तक नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी जारी रही। इससे सीमा पर भारी तनाव बना हुआ है। इससे पहले भी 15 अगस्त को भी पाक सेना ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी। इसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में चार पाक सैनिक ढेर हो गए थे। जबकि कई बंकर भी तबाह हुए थे। सूत्रों के अनुसार, पाक सेना आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने के लिए ही बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।