
नईदिल्ली | देश की राजधानी नईदिल्ली के एम्स अस्पताल में उस समय कोहराम मच गया जब शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी गयी, भारी मशक्कत के बाद इसे काबू पा लिया गया, लेकिन देर रात आग फिर भड़क गई। दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर आग लगी है वहां एक बार में सिर्फ एक ही हाईड्रोलिक मशीन जा सकती है। इसलिए एक तरफ जब तक आग बुझती है, तब तक ये दूसरी तरफ भड़क जाती है। मशीन दूसरी ओर जाती है तब तक फिर पहली ओर आग भड़क जाती है।
दरअसल, इस मशीन को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में करीब 15 मिनेट लग जाता है। इसलिए समस्या हो रही थी । बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले और दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी जो पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई थी. जिसपर दमकल की 34 गाड़ियों की मदद से काफी हद तक काबू पा लिया गया था, लेकिन लगातार धुआं उठ रहा था. बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेसर फटने की वजह से पांचवीं मंजिल पर फिर आग लगी. हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.