Monday, October 27

भारी बारिश के चलते शहर हुआ पानी पानी

गंजबासौदा | पिछले 48 घंटो से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शहर कई निचले इलाको में पानी भर गया हैं, जिससे आम नागरिको को परेशानी का सामना करना पद रहा हैं लगातार हो रही बारिश की वजह से बेतवा नदी और उदयपुर की केवटन नदी में जल स्तर बढ़ जाने से नदी उफान पर आ गई। नदी के पुुल पर करीब पांच फीट पानी आ जाने से बासौदा का मार्ग बंद हो गया। वहीं बासौदा-अंबानगर मार्ग भी बंद रहा। कई लोग नदी के पुल पर पानी को देखने के लिए पहुंचे। पिछले 24 घंटों में गंजबासौदा तहसील में 131.4 एमएम बारिश हुई है, जबकि 1 जून से अब तक करीब 794 एमएम बारिश हो चुकी है, बता दे की मौसम विभाग में पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी की मध्यप्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश हो सकती हैं