लंदन| 4 जुलाई को जिब्राल्टर के तटों से जब्त किए गए तेल टैंकर पर सवार एक भारतीय कैप्टन समेत चार क्रू मेंबर्स कल रिहा कर दिया गया हैं. इन सभी पर आरोप था की ये लोग सीरिया को तेल सप्लाय कर रहे थे इन सभी कृ मेंबर को वक्त गिरफ्तार किया गया था जब जब टैंकर जिब्राल्टर के यूरोपा प्वाइंट से गुजर रहा था। यह ब्रिटेन के अधिकार क्षेत्र वाला इलाका है।हालांकि, अब जिब्राल्टर सरकार के अधिकारियों ने भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि चारों क्रू मेंबर्स के खिलाफ की जा रही पुलिस कार्रवाई को खत्म कर दिया गया है। जिब्राल्टर के अधिकारियों ने कहा था कि टैंकर यूरोपियन यूनियन के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर तेल की सप्लाई सीरिया को कर रहा है।अधिकारियों ने कहा कि जहाज की जब्ती के लिए अमेरिका ने भी अपील की है। उसने भी अपने कई प्रतिबंधों को तोड़े जाने का हवाला दिया है। हालांकि, अभी इस मसले की सुनवाई जिब्राल्टर की सुप्रीम कोर्ट में होनी है।

