Monday, October 27

विवाद में युवती का हाथ काटा

अलीराजपुर| कल देर शाम दो गुटों के विवाद में एक युवती का हाथ कट गया डॉक्टरों ने युवती के हाथ से वह रहे खून को रोक दिया हैं और डॉक्टर अब कटे हुए हाथ को फिर से जोड़ने की कोशिश करेंगे घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव हैं गुस्साये लोगो ने बाइको को आग के हवाले कर दिया हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के छकतला क्षेत्र के ग्राम मधु पल्लवी में दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवती का हाथ कट गया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर बाइक भी जला दी। घर में बंद कुछ लोगों को पुलिस के पहुंचने के बाद सुरक्षित निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, वहीं गंभीर घायल महिला को उपचार के लिए यहां से बड़ौदा रेफर कर दिया गया हैं ।