Monday, October 27

धारा 370 पर दोबारा याचिका दायर करे – सीजेआई

नईदिल्ली | जम्मू कश्मीर में धारा 370 के हटने से एक और जहा पुरे देश में ख़ुशी की लहर हैं तो वही दूसरी और कुछ लोगो को धारा 370 के हटने की बात हजम नहीं हो रही जिसके चलते धारा 370 के हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कोर्ट में अपील दायर की गयी हैं याचिकाकर्ता एमएल शर्मा द्वारा धारा 370 हटाए जाने की याचिका को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने खारिज कर दिया हैं और एमएल शर्मा को दोबारा याचिका दायर करने को कहा हैं इस दौरान सीजेआई ने शर्मा को फटकार लगते हुए कहा की मैंने आधे घंटे याचिका पढ़ी। इसके बावजूद समझ नहीं आया कि आप कहना क्या चाहते हैं। ये किस तरह की याचिका है? यह तो मेंशन के लायक भी नहीं है।

वकील मनोहर लाल शर्मा ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले के अगले दिन ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले पर तुरंत सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था।चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े और जस्टिस एसए नजीर की विशेष बेंच याचिकाकर्ता वकील एमएल शर्मा के अलावा कश्मीर टाइम्स की एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुराधा भसीन की याचिका पर भी सुनवाई करेगी। भसीन ने कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट और लैंडलाइन सेवा समेत संचार के सभी माध्यम दोबारा बहाल करने की अपील की है, ताकि मीडिया राज्य में सही तरह से अपना काम कर सके।