Monday, October 27

कर्ज में डूबे किसान अपनी पत्नी व बच्चो को कुए में धकेला, खुद को लगाई फांसी

झारखण्ड | कर्ज में डूबे एक किसान ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली हैं बताया जा रहा हैं के धुरकी निवासी एक किसान शिवकुमार ने पहले पत्नी और बेटियों को कुएं में डुबोकर मार डाला। फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणाें ने शिवकुमार के घर के पास अमरूद पेड़ पर फंदे से झूलती उसकी लाश देखी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया| वही थोड़ी दूर घर के पास बने कुए मुंडेर पर बड़ी बेटी तान्या का शव मिला, जबकि पत्नी अाैर छाेटी बेटी की लाश कुएं में तैरती दिखी।

पिता रामनाथ बैठा बगल के घर में रहते हैं। उन्हें सूचना दी गई। पंचायत के मुखिया सत्यनारायण बैठा ने धुरकी के थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार को जानकारी दी। पुलिस ने शवाें को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में पता चला है कि शिवकुमार ने पत्नी अाैर दाेनाें बेटियाें काे कुएं में डुबाेकर मार डाला। फिर उसने ही बड़ी बेटी का शव कुएं से निकाला। उसे कुएं की मुंडेर पर रखकर खुदकुशी कर ली। मृतक के कमरे से एक सुसाइडल नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है “हम और हमारी पत्नी ने दो बेटियों के साथ जान देने का मन बनाया था। हमारी माैत में भाई-बहन और माता-पिता या परिजनों का हाथ नहीं है।