Monday, October 27

आईईडी बिस्फोट कर जलाई यात्री बस

छत्तीसग़ढ| नारायणपुर जिले में कुछ नक्सलियों ने यात्री बस में बिस्फोट कर बस को आग के हवाले कर दिया तो वही दूसरी और ओरछा मार्ग पर झोरीनाला के पास नक्सलियों ने पेड़ों को काटकर मार्ग अवरुद्ध करते हुए जवानों पर दो बार आईईईडी विस्फोट किया ।बताया जा रहा हैं की नक्सलियों ने बस ड्राइवर को को झांसे में लेकर बस को रुकवा लिया और वाहन में सवार सभी लोगों के मोबाइल को अपने पास रख लिया बरसते पानी में बस को आग जलाने के लिए नक्सली अपने साथ दो डिब्बों में तेल लेकर आए थे। नक्सलियों के द्वारा बस की तलाशी लेकर चालक समरथ और परिचालक सतीश का मोबाइल भी छीन लिया गया बस में सवार यात्रियों को पैदल जाने की बात कहते नक्सलियों के द्वारा बस को आग के हवाले कर दिया गया। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर कोकोड़ी गांव में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना स्थल से बेनूर थाना 10 किमी पड़ता है। वही भाटपाल कैम्प की दूरी भी 4 किमी दूर है।