धार | धार के खाचरोदा गांव में बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी हैं, विजली विभाग में ठेके पर काम करने वाले एक युवक को डीपी पर काम करने के दौरान करंट लग गया. करंट लगने से युवक करीब पांच मिनिट तक डीपी पर लटका रहा करंट से युवक का हाथ ही अलग हो गया। हाथ को अलग से लेकर जाना पड़ा। युवक को गंभीर हालत में इंदौर रेफेर किया गया हैं घटना के बाद लोगों में आक्रोश था। उन्होंने ग्रिड का घेराव कर दिया। कानवन थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। गुस्साए लोगों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ झूमाझटकी की भी। हालांकि कर्मचारी ने इससे इंकार किया है।

