Friday, October 24

20 फ़ीट गहरी खाई में गिरा युवक

गंजबासौदा| नगर के समीप त्योंदा तहसील में सावन सोमवार के दिन भगवान शंकर के दर्शन करने गया एक युवक अचानक से 20 फ़ीट नीचे गहरी खाई में गिर गया जिससे उससे गंभीर चोट आयी है युवक के गिरते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने युवक को वहां से निकला और उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी पर दर्शन करने आया युवक रोहित कुर्मी सेल्फी लेने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गया सेल्फी लेने के दौरान ही एक बन्दर रोहित के पास आगया जिससे वह घबरा गया और पेड़ पर से उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे वह सीधा बीस फिट गहरी खाई में गिर गया और घायल हो गया |