Friday, October 24

बच्चे को अगवा करने के आरोप में आरोपी को निर्वस्त्र कर पीटा

इटावा| उत्तरप्रदेश के इटावा में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई कर दी इस दौरान वहा मौजूद कुछ लोगो ने युवक की पिटाई के दौरान वीडियो भी बना ली युवक पर आरोप है कि वह बच्चों को अगवा कर उनकी किडनी बेंचता है.वीडियो में ग्रामीण युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवक के हाथ बंधे हुए दिखाए दे रहे हैं. युवक के सारे कपड़े उतरे हुए हैं लोग उसे जमकर पीटते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ने राजस्थान निवासी आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है.