
शिलॉन्ग। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने भाजपा में शामिल होने की रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया हैं मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि संगमा के भाजपा में शामिल होने की संभावना है। संगमा ने कहा कि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। मीडिया रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए संगमा ने कहा की ये लोग कौन हैं जो इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं? मैं मेघालय पुलिस की साइबर क्राइम सेल से इस आपराधिक और दुष्प्रचार की नीयत से फैलाई जा रही गलत सूचना के स्रोत की जांच करने और उसे ट्रैक करने के लिए कहूंगा। बताते चलें कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का समर्थन किया था और कुछ कांग्रेसी नेताओं के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की बात की जा रही है।