नईदिल्ली| करीब दो दशक बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के हाथ से छूटेगी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पार्टी मुख्यालय में जारी है और इसमें फैसला हुआ है कि पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए पांच समूह बनेंगे।कांग्रेस की इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा अन्य सभी बड़े नेता शामिल हैं।खबरों के मुताबिक कांग्रेस मध्य आयु वर्ग के किसी ऐसे शख्स को चुनना चाहती है जिसे संगठन चलाने का अनुभव हो. इस लिहाज से मुकुल वासनिक अंतरिम अध्यक्ष की रेस में अपने प्रतिद्वन्दियों सुशील शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे से आगे निकल जाते हैं. मुकुल वासनिक सबसे लंबे समय तक लगातार कांग्रेस महासचिव रहे हैं. इसके अलावा मुकुल वासनिक राजीव गांधी फाउंडेशन के भी सदस्य रहे हैं, इससे साफ होता है कि वह गांधी परिवार के बेहद करीबी हैं.