खेल जगत| भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट मैच में दोनों टीमों का ऐलान हो गया हैं इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को टेस्ट मैच में कोई स्थान नहीं मिला हैं तो वही हकीम कॉर्नवॉल का अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू करना तय दिख रहा है। इस टेस्ट के साथ ही वेस्टइंडीज अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभियान की शुरुआत करेगा। रॉबर्ट हैंस की अगुवाई वाले अंतरिम सिलेक्शन पैनल ने टीम में एंटिगुआ के इस ऑफ स्पिनर को टीम में शामिल किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा जबकि दूसरा टेस्ट जमैका के सबीना पार्क में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेला जाएगा।वेस्टइंडीज ए के कप्तान शमराह ब्रूक्स इस टीम में कॉर्नवॉल के अलावा नए खिलाड़ी होंगे। किमो पॉल ने टीम में अपनी जगह बनाए रखी है। अंतरिम पैनल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड पर 2-1 से जीत दर्ज करने वाली टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है। सिर्फ चोटिल अल्जारी जोसेफ और लेग स्पिनर जोमेल वॉरिकैन को शामिल नहीं किया गया है।