Wednesday, October 22

पाकिस्तान एक बार फिर बंद कर सकता हैं अपना एयरस्पेस

नईदिल्ली| जम्मूकश्मीर से भारत सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने के बाद अब पाकिस्तान को डर सताने लगा हैं की कही अब भारत पाकिस्तान पर हमला न कर दे यही वजह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर आर्मी चीफ और तमाम नेता युद्ध की बात कर रहे हैं. इस बीच खबर यह है कि पाकिस्तान अब भारत की फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर सकता है.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुर्की, मलेशिया समेत 6 देशों के नेताओं से बात भी की है और अब पाकिस्तान भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस बंद करने के फिराक में है. हालांकि, अब तक एयरस्पेस बंद करने को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.