Wednesday, October 22

सुप्रीम कोर्ट में आज अपना पक्ष रखेगा निर्मोही अखाड़ा

नईदिल्ली| सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थता पैनल द्वारा सामाधान नहीं निकलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में राम जन्म भूमि विवाद को लेकर 6 अगस्त से नियमित सुनवाई शुरू हो गयी हैं| दूसरा दिन हैंनियमित सुनवाई तब तक चलेगी, जब तक कोई नतीजा नहीं निकल जाता। सुनवाई के दूसरे दिन निर्मोही अखाड़ा की ओर से वरिष्ठ वकील सुशील जैन ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच के समक्ष अपना पक्ष रखा। निर्मोही अखाड़ा ने मंगलवार को मांग की थी कि विवादित 2.77 एकड़ की पूरी भूमि पर उनका नियंत्रण और प्रबंधन हो। उन्होंने कहा कि पूरे विवादित 2.77 एकड़ भूमि पर 1934 से ही मुसलमानों को प्रवेश करने पर मनाही है।