श्रीनगर | जम्मूकश्मीर से धारा 370 को हटा राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद हटा दिया गया हैं, आज श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. अब तक राज्य का अपना अलग संविधान और झंडा था लेकिन अब राज्य एक केंद्र शासित प्रदेश होगा जिसकी विधायिका भी होगी।बता दें कि मंगलवार को लोकसभा ने मंगलवार को लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प को भी पारित कर दिया वहीं जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास कर दिया। इस बिल के पक्ष में 367 और विपक्ष में 67 वोट पड़े। राज्ससभा ने इस संकल्प को सोमवार को पारित किया था।