Thursday, October 23

एसडीएम ऑफिस के बाहर बदमाश की गोली मारकर हत्या

सागर| कल शाम एसडीएम ऑफिस के बाहर कुछ लोगो ने हाजरी देने आये आरोपी संदीप को गोली मार दी गोली लगने के बाद आरोपी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, पुलिस इस गोलीकाण्ड को 2 साल पहले हुए रत्तू यादव हत्याकांड से जाेड़कर देख रही है। मृतक संदीप पर रत्तू यादवहत्याकांड समेत करीब 22 मामलाें में जिला बदर था मृतक यहाँ हाजरी देने आया था बताया जा रहा हैं की जैसे ही संदीप हाजिरी रजिस्टर पर साइन करके लाैटा सीढ़ियाें के पास पहले से खड़े एक बदमाश ने उसके सीने में गाेली दाग दी। पीछे से एक अाैर बदमाश पिस्टल लेकर अाया अाैर गाेलू पर फायर कर दिए। कुल 6 राउंड फायर हुए।जिस समय वारदात हुई एसडीएम संताेष चंदेल अपने चेंबर में थे। एसपी अमित सांघी ने एसडीएम के चेंबर में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। इसमें दाे बदमाश पिस्टल लिए दिखाई दे रहे हैं। एसपी सांघी ने बताया कि फुटेज से वारदात के अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे।