उत्तराखंड| उत्तराखंड के तेहरी गड़वाल में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां के कंगसाली में एक स्कूल बस खाई में गिर गई। बस में 18 बच्चे सवार थे। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कुछ बच्चे घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं बता दें कि उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका पहाड़ी है। ऐसे में वाहनों का निकालते वक्त कई बार खाई में गिरने का खतरा बना रहता है। जरा सी चूक भी बड़े हादसे को न्यौता दे देती है।

