खेल जगत | न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ग्लोबल टी-20 कनाडा के समाप्त होने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. टोरंटो नेशनल्स की और से खेल रहे 37 साल के मैक्कुलम ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह विश्वभर की टी-20 लीगों में खेल रहे थे.ब्रैंडन मैक्कुलम ने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा की कहा, ‘मैं आज गर्व और संतुष्टि के साथ जीटी-20 कनाडा की समाप्ति के बाद सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं. मैं यूरो टी-20 स्लैम में नहीं खेलूंगा और मैं आयोजकों का उनके समर्थन और मेरे फैसले को समझने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड को 2015 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था. लेकिन खिताबी मुकाबले में कीवियों को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी.