Friday, October 24

भारी बारिश के चलते कई ट्रैन रद्द

मुंबई| मुंबई में भारी बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह प्रभाबित हो गया हैं कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है, इस कारण रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ है। ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। रायपुर से होकर हावड़ा जाने वाली ट्रेनें तथा मुंबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने अलग-अलग तारीख को कई ट्रेनों को रद कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मुंबई में इन दिनों भारी बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर गया है। इस लिहाज से सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। मुंबई रेलवे ने मुंबई से रायपुर के रास्ते हावड़ा जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है।