Wednesday, October 22

स्टोर में गोलीबारी बीस लोगो की मौत कई घायल

अमेरिका | अमेरिका के टैक्‍सास में स्थित वॉलमार्ट में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलिया बरसा दी अचानक हुए इस हमले में 20 की मौत हो गयी हैं तो वही 26 अन्य लोग घायल हो गए हैं. लिस प्रमुख ने कहा कि टेक्सास में अधिकारी बड़े पैमाने पर शूटिंग को हेट क्राइम (घृणा अपराध) के रूप में देख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को उसके पास से एक घोषणा पत्र भी मिला है, जिसके बारे में वे ज्यादा जानकारी हासिल कर रहे हैं। मोबाइल कैमरे से लिए गए फुटेज में साफ दिख रहा है कि वॉलमार्ट की फर्श पर कई शव पड़े हैं। एल पासो के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि लोगो की जान बचाई जा सके ।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा- एल पासो के बीस निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा- हम एक राज्य के रूप में इन पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के समर्थन में एकजुट हुए हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन लोगों के साथ हों, जिन्हें किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाया गया है।