Wednesday, October 22

35ए को लेकर लोगों के मन में संदेह- उमर अब्दुल्लाह

जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर अतिरिक्त जवानो की तैनाती के बाद से घाटी में नेताओ और वहा के लोगो में 35A को लेकर संदेह बना हुआ हैं की केंद्र सरकार 35A को लेकर कुछ बड़ा करने वाली हैं, अपने और लोगो के इस संदेह को दूर करने के लिए आज जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की. हमें कुछ नहीं बताया जाता है. गवर्नर ने हमें बताया कि 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है. हमें राज्य में तैनात अफसरों से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यकीन दिलाया है कि 35ए से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. प्रधानमंत्री भी यहां चुनाव चाहते हैं.

उमर अब्दुल्ला ने कहा जम्मू कश्मीर के साथ विलय के समय जो वादे हुए थे उन्हें निभाया जाए यह वादे एक निर्धारित समय अवधि के लिए नहीं थे जिन्हें आप 70 साल के बाद तोड़ दें।उमर अब्दुल्ला ने इससे पहले ट्वीट कर गुलमर्ग के होटल्स को खाली कराए जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि अमरनाथ यात्रा पर खतरा है तो गुलमर्ग को क्यों खाली करवाया जा रहा है। वहां होटलों में रुके मेंरे दोस्तों ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती होटल से निकालकर बसों में जाने के लिए कहा जा रहा है।