Thursday, October 23

भारी बारिश से मुंबई एक बार फिर बेहाल, 48 घंटे का रेड अलर्ट जारी

मुंबई| देश की आर्थिक नगरी मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को सड़कों पर भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है. इससे लेकर मुंबई सहित आसपास के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.मुंबई में रात से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. इसके अलावा मुंबई के अंधेरी इलाके में जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि मुबंई, दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कोकण और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के कारण यहां पर बारिश हो सकती है.इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश के कयास लगाए जा रहे हैं. इन राज्यों में भारतीय मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.