Thursday, October 23

मुठभेड़ में पुलिस ने सात नक्सलियो को किया ढेर

छत्तीसग़ढ| छत्तीसग़ढ के राजनन्दगांव में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ की हुयी हैं. इस मुठभेड़ में पुलिस ने साथ नक्सलियो को मार गिराया हैं, खबरों के अनुसार थाना बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडियों में माओवादियों की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी। जहा पर इन नक्सलियो से पुलिस का सामना हो गया और नक्सलियो के साथ मुठभेड़ हुई।जिसमें सात नक्सलियो के शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ जारी होने की सूचना अभी तक आ रही है। पुलिस ने इन के पास से पास से एके 47, 303 राइफल, नक्सली साहित्य, 12 बोर बंदूक व आदि सामन मिला है।