सेंधवा| पिछले सात दिन से दहशत फैलाये हुए तेंदुए को आखिरकार पिजरे में कैद कर ही लिया गया हैं, पिछले शनिवार को तेंदुए ने ग्राम भडगोन में एक किशोरी को पकड़कर गन्ने के खेत में ले गया था। बाद में उसका वहां पर शव मिला था। उसके दूसरे दिन ग्राम आमदा में एक व्यक्ति को हमला कर घायल कर दिया था। दूसरे दिन ग्राम जुनापानी में एक व्यक्ति पर हमला किया था। वहीं बकरी का शिकार किया था। इस तेंदुए को पकड़ने के लिए इंदौर व खंडवा से बन विभाग की टीम आयी थी जिसे टीम ने पूरे सात दिन की मेहनत के बाद पिजरे में किया और राहत की सांस ली |