Tuesday, October 21

अफगानिस्तान बम धमाके में 35 लोगो की मौत

अफगानिस्तान| अफगानिस्तान के कंधार – हैरात हाईवे के पास एक बेम धमाका हो गया हैं इस धमाके में 35 लोगो की मौत हो गयी हैं. मरने वालो में अधिकतर महिलाये और बच्चे भी शामिल हैं अफगानिस्तान में ऐसा ही एक धमाका रविवार को भी हुआ था जिसमे जा रहा हैं की ये धमाका रविवार देर शाम को हुआ हैं. जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान में आगामी सितंबर में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के काबुल स्थित कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए. अफगान प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह कार विस्फोट रविवार की शाम को 4.30 बजे के आसपास पूर्व खुफिया प्रमुख अमरुल्लाह सालेह के कार्यालय के पास हुआ. सालेह 28 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होने के साथ ही अशरफ गनी के साथी भी हैं.