जम्मूकश्मीर | जाममुसश्मीर में केंद्र ने दस हजार अतिरिक्त फ़ोर्स को तैनात किया हैं इन अतिरिक्त जवानो की तैनाती के बाद कयास लगाए जा रहे थे की जम्मूकश्मीर की घाटी में कुछ बड़ा होने वाला हैं. लेकिन आम लोगो और बिपक्षी पार्टियों द्वारा जो सोचा जा रहा था ऐसा कुछ नहीं होने वाला हैं दरअसल मोदी सरकार की योजना है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर की हर पंचायत में तिरंगा झंडा फहराया जाए। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पंचायत के प्रमुख जितने कहेंगे, उतने जवानों को उनकी पंचायत में तैनात किया जाएगा, ताकि वे बिना किसी डर के तिरंगे को फहरा सकें।
बताया जा रहा है कि राज्य में सत्ताधारी भाजपा ने हर पंचायत में अपनी पार्टी ईकाई को पहले ही निर्देश दे दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस के दिन वहां तिरंगा फहराएं। पिछले साल यहां हुए पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत को पार्टी जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का मजबूत होना मानती है। पार्टी इस मूमेंटम को बनाए रखना चाहती है और मानती है कि इसका फायदा उसे इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी मिल सकता है।