Wednesday, October 22

विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बने कर्नाटक विधानसभा स्पीकर

कर्नाटक| कर्नाटक में काफी लंबे समय से चल रही राजनितिक उथलपुथल समाप्त हो गयी हैं, इस उथल-पुथल में बीजेपी ने वाजी मर ली हैं. बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही कर्नाटक स्पीकर का भी चयन हो गया हैं, विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को विधानसभा का स्पीकर नियुक्त किया गया हैं. ोे बीजेपी के विधायक भी हैं ताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की पसंद के आधार पर विश्वेश्वर को कर्नाटक का स्पीकर चुना गया है. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के गिरने के बाद विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था.


इसके बाद से ही स्पीकर के नाम को लेकर चर्चा गर्म थी. स्पीकर के पद को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता केजी बोपैया का नाम सबसे आगे था. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भी बोपैया को ही स्पीकर बनाए जाने के पक्ष में थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के फैसले ने सारे कयासों को पलटकर रख दिया.
अंतिम समय में भाजपा विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया और उनके अलावा इस पद पर किसी अन्य ने नामांकन भी नहीं किया. परिणाम यह हुआ कि कागेरी को एकतरफा जीत मिली और वो स्पीकर चुन लिए गए.