Wednesday, October 22

सीजेआई तक नहीं पहुंची उन्नाव रेप पीड़ित की माँ की चिट्ठी

नईदिल्ली| उन्नाव रेप केस में प्रतिदिन एक न एक नया मोड़ आ रहा हैं रेप पीड़िता की माँ ने शिकायत की हैं की उन्होंने दो हफ्ते पहले ही सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखी थी. लेकिन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास ये चिट्ठी पहुंची ही नहीं थी. अब बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि उन्हें अखबार पढ़ने के बाद पता लगा कि पीड़िता की मां के द्वारा उन्हें चिट्ठी लिखी गई है.अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट को तलब किया है. इस मामले में गुरुवार को सर्वोच्च अदालत सुनवाई करेगी.

चिट्ठी न मिलने से नाराज हुए सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा की हम यहां पर इस तरह के माहौल के बीच भी सही व्यवस्था को स्थापित करना चाह रहे हैं, लेकिन फिर इस तरह की बातें निकल कर सामने आती हैं.इसी के साथ चीफ जस्टिस ने अदालत के रजिस्ट्रार को पीड़िता के द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही साथ रजिस्ट्रार को इस बारे में जवाब देने को भी कहा गया है कि अभी तक ये चिट्ठी उनके सामने क्यों नहीं आई थी. गुरुवार को जब सुनवाई होगी तो ये रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी, इसके साथ ही पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी.