Wednesday, October 22

तेंदुए ने हमलाकर ग्रामीण को किया घायल

बड़वानी| बड़वानी के पानसेमल इलाके में एक तेंदुए एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया हैं. घायल ग्रामीण को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में कराया गया हैं, रात में हुए इस हमले में तेंदुए ने सिर में नाखून गढ़ा दिए। तेंदुआ इससे पहले भी कई हमले कर चूका हैं ने इससे पहले हमला कर एक किशोरी की जान लेली थी एबं क महिला और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर चुका है। इस मामले में वन विभाग ने भोपाल मुख्यालय से तेंदुए को आदमखोर घोषित कर गोली मारने की अनुमति मांगी है।