Sunday, October 19

कश्मीर मसले पर मध्ययस्था का सवाल ही नहीं – राजनाथ सिंह

नईदिल्ली| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दिए गए एक बयान के बाद भारत में बबाल मचा हुआ हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मध्यस्था वाले बयान के बाद कल सांसद में विदेश मंत्री एसजयशंकर ने बयान दिया था जिसे बाद अब रक्षामंत्री ने भी अपना बयान दिया हैं रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने सांसद में अपनी बायत रखते हुए कहा की पाकिस्‍तान के साथ कश्‍मीर पर नहीं पाक अधिकृत कश्‍मीर के मसले पर भी बात होगी।‘ उन्‍होंने आगे कहा, ‘राष्‍ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री मोदी के बीच कश्‍मीर मसले पर चर्चा नहीं हुई। कश्‍मीर में मध्‍यस्‍थता का सवाल ही नहीं उठता क्‍योंकि यह शिमला समझौता के विरुद्ध है।’