Sunday, October 19

कोयला खदान धसने से 4 लोगो के मौत की आशंका कई घायल

ओडिशा| ओडिशा स्थित कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी कोलफाइल्ड्स लिमिटेड की कोयल खदान धसने की खबर हैं, बताया जा रहा हैं की खदान में धसने से चार लोगो की मौत हो गयी हैं तो बही 9 लोग घायल हो गए हैं, धिकारियों के अनुसार ’20 हजार टन रोजाना की क्षमता वाली ओपन कास्ट खदान को इस घटना के बाद फिलहाल बंद कर दिया गया है।’ अभी तक चार लोगो के मौत की अभी तक पुष्टि नहीं हुयी हैं यह कोई पहला मौका नहीं है जब खदानों में कोई हादसा हुआ है। सुरक्षा के मापदंड पूरी तरह से इस्तेमाल ना किए जाने की वजह से खदानों में हादसे होना आम बात है। इतना ही नहीं देश में बड़ी संख्या में अवैध खदानें भी संचालित हो रही हैं, जो दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में चल रही है।