Sunday, October 19

भाजपा विधायक दल की बैठक आज, पेश कर सकती हैं सरकार बनाने का दावा

नईदिल्ली| कर्नाटक में करीब एक महीने से चल रहे नाटक का अंत हो गया हैं, बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए आवश्यक मत को प्राप्त कर लिया हैं. खबर आ रही हैं की आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता राजयपाल के सामने अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं| दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि दो निर्दलीय विधायक ने तत्काल फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग संबंधित याचिका वापस लेने की मांग की। इस पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में मुकुल रोहतगी (बागी विधायकों के वकील) और अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस वकील) की मौजूदगी में गुरुवार को फैसला देंगे।