Saturday, October 18

दिग्गज कारोबारी लक्ष्मी मित्तल के भाई प्रमोद मित्तल बोस्निया में गिरफ्तार

बोस्निया| भारत के बड़े बड़े करोबारियों में शुमार लक्ष्मी मित्तल के भाई प्रमोद मित्तल को बोस्निया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं, प्रमोद मित्तल भी स्टील कारोबारी हैं और दुनिया के कई देशों में कारोबार करते हैं. बोस्निया के एक सरकारी वकील ने बताया कि धोखाधड़ी और पद का दुरुपयोग करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बोस्निया पुलिस ने आरोपों के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया है.

बोस्निया के प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट के अधिकारी कैजिन सेरथालिक ने कहा कि प्रमोद मित्तल के अलावा GIKIL के जनरल मैनेजर परमेश भट्टाचार्य और राजीव दास को भी गिरफ्तार किया गया है. राजीव दास GIKIL के बोर्ड मेंबर हैं. कैजिन सेरथालिक ने कहा, “उन्हें संगठित अपराध करने की आशंका और पद का दुरुपयोग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है, ये सब 2003 से ही चलता आ रहा था.”