Sunday, October 19

बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमन्त्री

ब्रिटेन| बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे कंजर्वेटिव पार्टी के अंदर देश का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए चल रही दौड़ में बोरिस जॉनसन ने जीत हासिल की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद और सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया साेमवार काे पूरी हाे गई। इसमें पार्टी के 1.60 लाख कार्यकर्ताओं से बैलेट वाेटिंग कराई गई। उन्हें इस चुनाव में 92,153 मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी जेरेमी हंट को 46,656 मत मिले। वोटर टर्नआउट 87.4% रहा।

पार्टी नेताओं के बीच वोटिंग में जाॅनसन सबसे आगे थे। ब्रिटेन के संविधान के अनुसार, बहुमत प्राप्त पार्टी का नेता ही प्रधानमंत्री बनता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद और पार्टी प्रमुख की दौड़ में अंतिम दो नाम इन्हीं नेताओं के बचे थे। इस बीच थेरेसा मे सरकार में विदेश मंत्री सर एलन डंकन ने साेमवार काे इस्तीफा दे दिया। डंकन ने कहा कि वे जाॅनसन के साथ काम नहीं कर सकते।इससे पहले रविवार काे वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा था कि अगर जाॅनसन प्रधानमंत्री बनते हैं, ताे वे पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं न्याय मंत्री डेविड गुइके ने शनिवार काे कहा था कि अगर बाेरिस जाॅनसन पार्टी नेता चुने जाते हैं, ताे मे सरकार के कई मंत्री इस्तीफा दे देंगे।