Tuesday, October 21

दो दिन तक बारिश के आसार नहीं, होगी तापमान में बृद्धि

भोपाल| प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी देखकर ऐसा लग रहा हैं की अब प्रदेश में बारिश नहीं होगी अगर ऐसा हुआ तो किसानो को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं. वही मौसम बैज्ञानिक का कहना हैं कि अासमान साफ हाेने से सूरज की तीखी किरणें सीधी जमीन पर पड़ रही हैं। साथ ही तापमान के साथ नमी ज्यादा है, इसलिए गर्मी अाैर उमस ज्यादा पड़ रही है। अभी तक की सामान्य बारिश 365.2 मिमी से 46.6 मिमी कम है। इसमें से जुलाई में हुई 266.6 मिमी बारिश भी शामिल है। जुलाई का काेटा 370.14 मिमी पूरा हाेने के लिए 110 मिमी बारिश की जरुरत है।