Tuesday, October 21

पाकिस्तान की जमीन पर चालिस से ज्यादा आतंकवादी संघटन, अमेरिका को कभी नहीं दी इसकी जानकारी – पाक पीएम

अमेरिका| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, इस दौरे पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह मान लिया हैं की पाकिस्तान की जमीन पर 40 आतंकी संगठन चल रहे थे. इसकी जानकारी पूर्ववर्ती सरकारों ने पिछले 15 वर्षों में अमेरिकी को नहीं दी. इमरान ने कहा, ‘हम अमेरिका के साथ आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. पाकिस्तान का 9/11 से कोई लेना देना नहीं है. पाकिस्तान में कोई तालिबान नहीं है. लेकिन हमने लड़ाई में अमेरिका का साथ दिया. दुर्भाग्यवश, जब चीजें खराब हुईं तो मैंने सरकार की आलोचना की लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने अमेरिका को जमीनी हकीकत के बारे में नहीं बताया.

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्‍तान की प्राथमिकता भ्रष्टाचार खत्म करने और मजबूत संस्थानों का निर्माण की भी है। हमारे क्षेत्र में स्थिरता होनी चाहिए। कश्‍मीर मसले की वजह से भारत के साथ हमारे संबंध ठीक नहीं रहे हैं। सत्ता में आने के बाद हमने सबसे पहले भारत से संपर्क बनाने की कोशिश की। जब भी हमने भारत के साथ संबंध सही दिशा में आगे बढ़ने शुरू हुए कोई न कोई घटना हो गई, जिससे हम फि‍र वापस उसी जगह पर पहुंच गए। ये घटनाएं कश्मीर से जुड़ी हैं। 

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर पूछे गए सवाल पर इमरान खान ने कहा कि यह पाकिस्तान के हित में है कि वह किसी भी सशस्त्र आतंकी समूह को अपने यहां काम नहीं करने दे। अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार और सेना की एक ही सोच है। हम मानते हैं कि हमें अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। पहले की सरकारों की तुलना में यह अब बड़ा बदलावा आया है।